Paytm Recharge Offer – यह कोड अप्लाई कर के करे मोबाइल रिचार्ज ! मुफ्त मिलेगा 100% Cashback और 1GB Data

Paytm Recharge Offer

Paytm Recharge Offer – महंगाई के इस दौर में अगर कहीं से भी कुछ डिस्काउंट या छूट मिल जाए तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। मोबाइल यूजर मौके की तलाश में रहते हैं कि कहीं से भी कुछ रिचार्ज कूपन या कैशबैक ऑफर का जुगाड़ हो जाए तो थोड़ी राहत मिले। Reliance Jio, Airtel और Vi द्वारा मोबाइल प्लान्स की कीमतें बढ़ाए जाने के बाद लोग कोई भी रिचार्ज करने से पहले जरूर चेक करते हैं कि कहीं पर कोई डिस्काउंट या कैशबैक मिल रहा है या नहीं। ऐसे ही लोगों के लिए Paytm HAT TRICK Offer लेकर आया है जिसमें जिओ, एयरटेल और वीआई नंबर पर 1GB Data तथा 100% Cashback Free मिल रहा है।

Paytm HATTRICK Offer –

पेटीएम अपने यूजर्स के लिए बेहद ही शानदार ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर Jio, Airtel और Vi कंपनियों पर लागू होता है जिसमें रिचार्ज कराए जाने पर 1 जीबी डाटा फ्री दिए जाने के साथ ही 100 प्रतिशत तक का कैशबैक भी मिल रहा है। ऑफर की डिटेल में बात करें तो इसका लाभ रिलायंस जिओ, एयरटेल और वीआई के ​चुनिंदा रिचार्ज पर ही मिलेगा। इनमें Jio का 15 रुपये वाला रिचार्ज, Airtel का 19 रुपये वाला रिचार्ज तथा Vi का भी 19 रुपये वाला रिचार्ज शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े – क्या आप भी Amazon पर Review देखकर Products खरीदते है ! तो जान लें Review की ये कड़वी सच्चाई

ये तीनों ही Data Recharge Pack है जिनपर पेटीएम 1जीबी डाटा फ्री दे रही है। मुफ्त इंटरनेट डाटा कि साथ ही उपभोक्ताओं को सौ प्रतिशत कैशबैक भी प्राप्त हो रहा है जिसमें अधिकतम 19 रुपये यूजर्स को वापिस मिलेंगे। इस Paytm Offer का लाभ पाने के लिए उपर बताए गए डाटा पैक का रिचार्ज करने के दौरान HATTRICK कोड का इस्तेमाल करना होगा। गौरतलब है कि कंपनी ने इसे Hour Offer का नाम दिया है जिसका फायदा सिर्फ शाम के 7 बजे से लेकर 9 बजे की बीच ही उठाया जा सकता है।

इन दो घंटों के बीच अगर कोई भी जियो, एयरटेल या वीआई कस्टमर उपर बताए गए डाटा पैक्स से रिचार्ज करता है जो उसे ये बेनिफिट्स प्राप्त होंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि Paytm इस ऑफर को स्थाई तौर पर सभी कस्टमर्स के लिए नहीं लेकर आई है। कुछ यूजर्स को यह ऑफर अभी मिल रहा है तो कुछ को आने वाले दिनों में प्राप्त होगा। इस ऑफर की उपलब्धता को Paytm App के Cashback & Offers सेक्शन में जाकर भी चेक किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – अमेज़न/फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर पुराने फ़ोन बेच कर भी कमा सकते है, मोटा पैसा ! इन वेबसाइट पर बिकते है, पुराने फ़ोन

Jio, Airtel और Vi के Data Plans –

Jio ₹15 data Plan

रिलायंस जिओ का यह डाटा प्लान तीनों कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ता है। इस जिओ डाटा पैक की कीमत सिर्फ 15 रुपये है जिसमें कंपनी की ओर से 1 GB 4G Data दिया जा रहा है। इस पैक की अपनी कोई वैलिडिटी नहीं है तथा यह पहले से मौजूद प्लान के साथ काम करता है। 1जीबी डाटा के खत्म हो जाने के बाद 64 Kbps की स्पीड पर इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है।

Airtel ₹19 data Plan

एयरटेल का यह डाटा प्लान 19 रुपये की कीमत पर मिलता है जिसमें यूजर्स को 1 जीबी 4जी डाटा प्राप्त होता है। यह प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसी बीच 1जीबी डाटा का इस्तेमाल करना होता है। 24 घंटे पूरे होने से पहले अगर यह डाटा खत्म हो जाता है तो एयरटेल ग्राहकों को 54 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से इंटरनेट डाटा शुल्क चुकाना होगा।

यह भी पढ़े – स्टोरेज फूल होने से परेशान है ! तो इस ट्रिक से बिना कुछ डिलीट करे फोन खाली ! अपनाये ये सेक्रेट तरीका

Vi ₹19 data Plan

वोडाफोन आईडिया का यह 19 रुपये वाला डाटा पैक भी 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी पैक से रिचार्ज करने के बाद 24 घंटे के भीतर ही इंटरनेट का यूज़ करना होगा। इस प्लान में भी 1GB 4G Data प्राप्त होता है। वीआई ने अपने इस प्लान को प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश कर रखा है।

यह भी पढ़े – चुटकियों में डाउनलोड होगा शॉर्ट्स वीडियो, जानिए आसान तरीका 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *